Weekly Horoscope: इस हफ्ते पांच ऐसी राशियाँ जिनका किस्मत चमकने वाला है, जानें ज्योतिषाचार्य गौरव से |

Weekly Horoscope: इस हफ्ते पांच ऐसी राशियाँ जिनका किस्मत चमकने वाला है, जानें ज्योतिषाचार्य गौरव से |

12 राशियां क्रमशः मेष, वृष, मिथुन,कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ, मीन होती हैं | इन राशियों में से पांच ऐसी राशियां जिनका भाग्योदय अर्थात किस्मत शीघ्र ही चमकने वाला है | सारे परिणाम इन पांच राशियों के पक्ष में होंगे | 

दोस्तों ग्रहों की चाल बदलने से राशियों में भी उतार चढ़ाव आता ही है | इस सप्ताह पांच ऐसी राशियाँ हैं जिनका किस्मत चमकने वाली हैं | जिन व्यक्तियों के इन पांच राशियों में से कोई एक भी राशि होगी उनके लिए भवन या जमीन का सुख, भाग्योदय, नौकरी में उन्नति इत्यादि होने के आसार है | 

कैसे हुई बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की स्थापना एवं रावण के पेशाब से बने तालाब का रहस्य जरूर पढ़ें | Baijnath Jyotirling Ki Sthapna and Ravan Ke Peshab Se Bana Talab |

आइये जान लेते हैं, वें पांच राशियाँ कौन कौन सी है,

1. मेष राशि 

2. मिथुन राशि

3. तुला राशि 

4. वृश्चिक राशि

5. मीन राशि

    इन पांच राशियों के लिए ख़ास उपाय / टिप्स

    अगर इस राशियों में से आपकी भी कोई राशि है तो इस विडियो को देख सकते हैं, कि यह सप्ताह कितना ख़ास रहने वाला है आप लोगों के लिए👇


    • मेष राशि एवं वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव होते हैं इसलिए इन राशि के लोगों को हमेशा सूर्य उपासना और सुंदर काण्ड का पाठ करना चाहिए जिससे और सकारात्मक परिणाम जीवन में मिल सके |
    • मिथुन राशि के स्वामी बुध देव होते हैं ऐसे लोगों को सकारात्मक परिणाम पाने के लिए बुवा, बहन, साली से सम्बन्ध अच्छा रखना चाहिए एवं हरे वस्त्रों को दान करना चाहिए |
    • तुला राशि के जातकों को शुक्र के वस्तुओं का दान करना चाहिए एवं गरीबों का मदद अवश्य करना चाहिए|
    • मीन राशि के जातकों को ॐ वृ वृहस्पत्ये: नमः का जाप करना चाहिए एवं संभव हो तो व्रत भी रहना चाहिये |
    You May Also Like:-





    निष्कर्ष: आशा करते हैं कि RATNGYAN ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत लेख "Weekly Horoscope: इस हफ्ते पांच ऐसी राशियाँ जिनका किस्मत चमकने वाला है, जानें ज्योतिषाचार्य गौरव से |" पढ़कर एवं इस लेख से सम्बंधित विडियो देखकर आप लोगों को अच्छा लगा होगा |

    Disclaimer:- इस लेख में लिखी गयी कोई भी आर्टिकल किसी भी सटीकता / प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है | कृपया किसी भी उपाय या धर्म कर्म से सम्बंधित जानकारी अपने जानकारी के लिए पढ़े एवं कोई भी उपाय करने से पहले ज्योतिष परामर्श अवश्य लें|

    #WeeklyHoroscope #LuckyRashi #AstroGaurav #RATNGYAN #MeshMithunTulaVrishchikMeen #BhagyaUday2025 #KismatKaPalat

    Next Post Previous Post
    No Comment
    Add Comment
    comment url

    RATNGYAN YouTube Channel

    Subscribe to My YouTube Channel

    Watch My Latest Videos